हरियाणा में किसानों की फसल एमएसपी से ज्यादा भाव पर खरीदी जा रही हैं- कृषि मंत्री - Haryana Naews In Hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
भिवानी: हरियाण के कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के अवसर पर भिवानी (Agriculture Minister JP Dalal in Bhiwani) के हालुवास गांव पहुंचे. मंडियों की व्यवस्थाओं पर बोलते हुए कृषि मंत्री ने जेपी दलाल ने कहा कि किसानों को एमएसपी के भाव से अधिक भाव मिल रहा है. किसान अपनी फसलों को एमएसपी के भाव से ज्यादा भाव में बेच (wheat procurement In Bhiwani) रहे हैं. जिसको लेकर किसान काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को आज किसी प्रकार की कोई भी तकलीफ नहीं है. यही नहीं कुछ किसानों ने अधिक भाव के लिए अपनी फसलें रोकनी शुरू कर दी हैं. वे समय-समय पर प्रदेश की मंडियों में अवलोकन करते रहते हैं और किसानों को कोई तकलीफ ना हो उसके लिए समय समय पर अधिकारियों की मीटिंग लेते है. वहीं मंडियों में बिजली पानी सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए आदेश जारी किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि मंडियों में किसी प्रकार की कोई भी समस्या हाल ही में नहीं है. डिविजन बदलने की बात पर बोलते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वर्क लोढ व नए प्रोजेक्ट के अनुसार इस प्रकार का बदलाव होता रहता है.वहीं उन्होंने कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी के कटाक्ष पर बोलते हुए कहा कि उनके समय भिवानी में सीवरेज पर काम किया गया था और तब 3 डिवीजन यहां पर थे और कहा जाता था कि 40 वर्ष तक सीवरेज की कोई समस्या खड़ी होगी, लेकिन भिवानी में हर रोज सीवरेज चौक होने के मामले सामने आते है. कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार हर तरह के विकास कार्यो का काम चल रहा है, जो भी समस्याएं सामने आती है. उन्हें जल्द से जल्द हल कर किया जाता है.