International Yoga Day: रोहतक में कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता और राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने किया योग - रोहतक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) रोहतक में (International Yoga Day in Rohtak) भी मनाया गया. राजीव गांधी खेल परिसर में हुए समारोह के दौरान हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता (Haryana Urban Bodies Minister Kamal Gupta) ने योग किया. भाजपा के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण किया गया. समारोह में योग की कई क्रियाएं की गई. समारोह के दौरान अपने संबोधन में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने योग दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह भारत देश के लिए गौरव की बात है कि भारतीय संस्कृति का डंका पूरे विश्व में फैल रहा है. देश के इतिहास में यह गौरवपूर्ण व स्वाभिमान की बात है.