ग्राउंड रिपोर्ट: अंबाला में बर्बाद होने के कगार पर लाखों टन अनाज - farmer
🎬 Watch Now: Feature Video
अंबालाः ईटीवी भारत की खास पेशकश ऑपरेशन गोदाम में ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला जिले के सभी गोदामों और खुले में रखे गए अनाज के रखरखाव की पड़ताल की. कहीं पर गेहूं को उपर से प्लास्टिक के त्रिपाल के साथ अच्छे से ढका गया, तो कहीं खानापूर्ति कर दी गई, और तो और बहुत सी गेहूं की बोरियां खराब स्थिति में भी पाई गईं. देखिए ये रिपोर्ट-