कुमारी सैलजा को अध्यक्ष पद से हटाने पर बोले अनिल विज- ये एक बटा चार की राजनीति - अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय का दौरा किया. इसके अलावा उन्होंने बल्लभगढ़ के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर गृहमंत्री ने मेडिकल कॉलेज (atal bihari vajpayee medical college) में कई कमियों को जाना और अधिकारियों को आदेश दिए कि मेडिकल कॉलेज की सारी कमियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. कुमारी सैलजा को हटाकर हाईकमान ने उदय भान को नया हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है. इस मुद्दे पर अनिल विज (anil vij on kumari selja) ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी कहती है कि मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं. इस दावे के साथ 50 फ़ीसदी आरक्षण महिलाओं को देगी. लेकिन यहां तो एक महिला को और वो भी दलित बावजूद उसे हटाकर हरियाणा में एक बटे चार की राजनीति बना दी.