ETV Bharat / state

हिसार किसान मेला: आकर्षण का केंद्र बनी सिवानी दूध धारा स्टॉल, जानें क्या है खासियत - ANIMAL FAIR IN HISAR

Animal Fair In Hisar: हिसार पशु मेले में सिवानी दूध धारा स्टॉल लोगों की चर्चा का विषय बनी हुई है. जानें स्टॉल की खासियत.

Animal Fair In Hisar
Animal Fair In Hisar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2025, 11:30 AM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार में पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में स्थापित सिवानी दूध धारा का स्टॉल लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है. इस स्टॉल में पशुओं के लिए पौष्टिक आहार रखा गया है. सिवानी दूध धारा स्टॉल के संचालक अजीत सिवानी ने बताया कि उनकी टीम सोलह मिश्रित लवणीय आहार तैयार करती है. जिसमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं होता. इससे पशुओं को फायदा होता है.

हिसार कृषि मेले में सिवानी दूध धारा स्टॉल: सिवानी दूध धारा स्टॉल के संचालक ने कहा कि आज कल मार्केट में पशुओं के लिए केमिकल युक्त मिश्रित लवणीय आहार उपलब्ध है. जिससे पशुओं पर बुरा असर पड़ता है. अजीत सिवानी ने दावा किया अगर किसान उनके बने मिश्रित लवणीय आहार का इस्तेमाल पशुओं के लिए करते हैं, तो उनके पशुओं की बीमारी ठीक हो जाएगी. इसके अलावा उनके पशु पहले से ज्यादा दूध देंगे और वो तंदुरुस्त रहेंगे.

हिसार किसान मेला: आकर्षण का केंद्र बनी सिवानी दूध धारा स्टॉल, जानें क्या है खासियत (Etv Bharat)

पशुओं के लिए पौस्टिक आहार: स्टॉल संचालक ने बताया कि उनके प्रोडक्ट देश के करीब 6 राज्यों में सप्लाई होते हैं. हरियाणा के अलावा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में उनके उत्पादों की डिमांड है. अजीत सिवानी ने बताया उनकी भी यही सोच है कि पशु पालकों की आय में लगाार बढ़ोतरी हो. अजीत ने दावा किया कि उनके द्वारा तैयार किए गए सम्पूर्ण एवं संतुलित पशु आहार से दस हजार से अधिक किसानों को फायदा मिल चुका है.

इन चीजों को करते हैं तैयार: अजीत सिवानी ने बताया कि पशुओं के लिए तैयार किए जाने वाले मिश्रण में हल्दी, आंवला, गुड़, मक्का, सैंधा नमक, चना, मैथी, मूंग, जौ, तारामीरा, सोयबीन, मिठा सोठा, खारा तुम्बा, खल बिलौना साऊथ से सोलह प्रकार के खाद्य पदार्थो का मिश्रण किया जाता है. फिर उससे पशुओं के लिए पौष्टिक पशु आहार तैयार किया जाता है. ये संतुलित आहार पशुओं के लिए रामबाण साबित हो रहा है. उन्होंने कहा सिवानी दूध -धारा खिलाने से पशु की सुंदरता बढ़ती एवं ब्रीड तैयार करने के लिए काफी किफायती साबित होता है.

ये बी पढ़ें- Watch: जब ट्रैक्टर पर चढ़ गए सीएम नायब सैनी, हिसार के कृषि मेले में हजारों किसानों से हुए रुबरु - AGRICULTURAL FAIR IN HISAR

हिसार: हरियाणा के हिसार में पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में स्थापित सिवानी दूध धारा का स्टॉल लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है. इस स्टॉल में पशुओं के लिए पौष्टिक आहार रखा गया है. सिवानी दूध धारा स्टॉल के संचालक अजीत सिवानी ने बताया कि उनकी टीम सोलह मिश्रित लवणीय आहार तैयार करती है. जिसमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं होता. इससे पशुओं को फायदा होता है.

हिसार कृषि मेले में सिवानी दूध धारा स्टॉल: सिवानी दूध धारा स्टॉल के संचालक ने कहा कि आज कल मार्केट में पशुओं के लिए केमिकल युक्त मिश्रित लवणीय आहार उपलब्ध है. जिससे पशुओं पर बुरा असर पड़ता है. अजीत सिवानी ने दावा किया अगर किसान उनके बने मिश्रित लवणीय आहार का इस्तेमाल पशुओं के लिए करते हैं, तो उनके पशुओं की बीमारी ठीक हो जाएगी. इसके अलावा उनके पशु पहले से ज्यादा दूध देंगे और वो तंदुरुस्त रहेंगे.

हिसार किसान मेला: आकर्षण का केंद्र बनी सिवानी दूध धारा स्टॉल, जानें क्या है खासियत (Etv Bharat)

पशुओं के लिए पौस्टिक आहार: स्टॉल संचालक ने बताया कि उनके प्रोडक्ट देश के करीब 6 राज्यों में सप्लाई होते हैं. हरियाणा के अलावा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में उनके उत्पादों की डिमांड है. अजीत सिवानी ने बताया उनकी भी यही सोच है कि पशु पालकों की आय में लगाार बढ़ोतरी हो. अजीत ने दावा किया कि उनके द्वारा तैयार किए गए सम्पूर्ण एवं संतुलित पशु आहार से दस हजार से अधिक किसानों को फायदा मिल चुका है.

इन चीजों को करते हैं तैयार: अजीत सिवानी ने बताया कि पशुओं के लिए तैयार किए जाने वाले मिश्रण में हल्दी, आंवला, गुड़, मक्का, सैंधा नमक, चना, मैथी, मूंग, जौ, तारामीरा, सोयबीन, मिठा सोठा, खारा तुम्बा, खल बिलौना साऊथ से सोलह प्रकार के खाद्य पदार्थो का मिश्रण किया जाता है. फिर उससे पशुओं के लिए पौष्टिक पशु आहार तैयार किया जाता है. ये संतुलित आहार पशुओं के लिए रामबाण साबित हो रहा है. उन्होंने कहा सिवानी दूध -धारा खिलाने से पशु की सुंदरता बढ़ती एवं ब्रीड तैयार करने के लिए काफी किफायती साबित होता है.

ये बी पढ़ें- Watch: जब ट्रैक्टर पर चढ़ गए सीएम नायब सैनी, हिसार के कृषि मेले में हजारों किसानों से हुए रुबरु - AGRICULTURAL FAIR IN HISAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.