हरियाणा में धान खरीद उम्मीद से सुस्त, ज्यादातर मंडियों में नहीं हो रहा उठान
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: 'वन नेशन, वन मार्केट' के सपने को पूरा करने के लिए तीन कृषि कानूनों को लाया गया है. नए कानून के मुताबिक अब किसी भी राज्य का किसान किसी भी दूसरे राज्य में जाकर अपनी फसल बेच सकता है और इस कानून को सबसे पहले लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है, लेकिन कानून लागू कर देने भर से काम पूरा नहीं हो जाता है. कानून लागू होने के बाद मंडियों में क्या व्यवस्था है, ये भी मायने रखता है.