अंग्रेजी विषय में 280 में से 260 छात्राएं फेल, छात्राओं ने जानबूझकर फेल करने का लगाया आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
चरखी दादरी: चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले बाढड़ा महिला महाविद्यालय (badhra women college charkhi dadri) ने हाल ही में बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. जिसमें 280 में 260 छात्राएं अंग्रेजी विषय में फेल हुई हैं. छात्राओं का आरोप है कि उन्हें जानबूझ कर फेल किया गया है. इसके विरोध में चरखी दादरी में छात्राओं ने प्रदर्शन (girl students protest in charkhi dadri) किया. छात्राओं ने कॉलेज से लेकर लोहारू रोड़, क्रांतिकारी चौक, जुई रोड़ तक रोष प्रदर्शन किया. जिसके बाद बाढड़ा एसडीएम संजय सिंह के कार्यालय पहुंचकर छात्राओं ने पेपर रिचेकिंग की मांग का ज्ञापन सौंपा. एसडीएम ने उसी समय स्कूल प्राचार्य से फोन पर बात कर निर्देश दिए कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन से संपर्क कर जल्द छात्राओं की समस्या का समाधान करवाया जाए.
Last Updated : Aug 11, 2022, 6:33 PM IST