रोहतक में अग्निपथ योजना का विरोध, किसानों ने मकड़ौली और मदीना टोल प्लाजा को 3 घंटे तक के लिए किया फ्री - मकड़ौली टोल प्लाजा रोहतक
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक: सोमवार को किसानों ने अग्निपथ योजना के विरोध में रोहतक में प्रदर्शन (farmers protest in rohtak) किया. इस दौरान किसानों ने रोहतक पानीपत और रोहतक हिसार रोड पर 3 घंटे तक के लिए टोल फ्री करवा दिया, हालांकि इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच बहस हुई, लेकिन किसानों ने दोपहर के 12 बजते ही टोल फ्री (makrauli toll plaza rohtak) कर दिया. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल फ्री करने का आहृान किया था. इसी के चलते काफी संख्या में किसान रोहतक पानीपत मार्ग पर मकड़ौली टोल प्लाजा और रोहतक हिसार मार्ग पर मदीना टोल प्लाजा (madina toll plaza rohtak) पर एकजुट हुए. किसानों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस अधिकारियों ने किसानों से टोल फ्री ना करने को कहा, लेकिन किसान नहीं माने और दोपहर के 12 बजते ही टोल फ्री करा दिया.