शख्स ने सिरसा के मुख्य डाकघर की कार्यशैली पर उठाए सवाल, की ये मांग - sirsa latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: जिले के कोर्ट कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक गुप्ता (Court Colony Abhishek Gupta) ने सिरसा के मुख्य डाकघर की कार्यशैली पर सवाल उठाए (Sirsa Post Office) है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इग्नू यूनिवर्सिटी से उसकी एम कॉम की डीएमसी आनी थी. अभिषेक ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय ने कई बार डीएमसी की रजिस्ट्री करवाई लेकिन वह उस तक नहीं (Abhishek Gupta on Sirsa Post Office) पहुंची. उसने कहा कि डाकघर द्वारा उसकी डीएमसी किसी कंप्यूटर संचालक के पास रख दी गई. जिसे कंप्यूटर संचालक द्वारा गुम कर दिया गया. जिसपर भड़कते हुए अभिषेक गुप्ता ने जिला प्रशासन से मामले में डाकघर के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित अभिषेक ने कहा कि वे जिला प्रशासन ने डाकिया व कंप्यूटर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. डाकघर के अधिकारी नवीन ने मामले की जांच के बाद ही कुछ कहने की बात की है.