हरियाणा में ड्रेन के पास मिला 6 फीट लंबा मगरमच्छ, देखें वीडियो - सौंथा गांव ड्रेन मगरमच्छ
🎬 Watch Now: Feature Video
सौंथा गांव में 6 फीट लंबा मगरमच्छ (6 Feet Long Crocodile Found) देखने को मिला है. ग्रामीण जब खेत में काम कर रहे थे तो उनकी नजर 6 फीट लम्बे मगरमच्छ पर पड़ी. इसकी ग्रामीणों ने वीडियो भी बना ली. वीडियो में मगरमच्छ पानी में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. गांव वालों ने ये वीडियो (kaithal crocodile video viral) सरपंच सतीश कुमार को दिखाई.