शहरों को टक्कर दे रहा हरियाणा का ये छोटा सा गांव! जालंधर की तर्ज पर किया जा रहा विकसित
🎬 Watch Now: Feature Video
अरावली पर्वत की वादियों में नूंह शहर से महज 6 किलोमीटर दूर बीवां गांव (Biwan Village Nuh) इन दिनों अपनी खूबसूरती के लिहाज से अलग पहचान बनाए हुए है. बीवां गांव इन दिनों चर्चा में इसलिए बना हुआ है कि यहां की गलियों और रास्तों में पड़ने वाली दीवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिंग (Biwan Village Wall Painting) अपनी सुंदरता की छटा बिखेर रही हैं. दीवारों पर बनाई गई आलीशान पेंटिंग स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं सुंदरता को बढ़ावा दे रही हैं, जो भी कोई इस गांव की गलियों से गुजरता है वो यहां कि दीवारों पर की गई पेंटिंग की तारीफ करें बिना नहीं रह सकता.
Last Updated : Aug 9, 2021, 12:16 PM IST