किस्सा हरियाणे का: जिन्नों ने एक रात में बनाई ये मजार, जहां पूरी होती है हर मुराद - bu ali shah kallandar
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: कई ऐतिहासिक युद्धों का गवाह रहे पानीपत में कुछ ऐसी अनोखे अफसानें हैं. जिन पर लोग सदियों से विश्वास करते आ रहे हैं. लोगों में बड़ी घनिष्ठ मान्यता है. पानीपत के बीचो-बीच बनी बू अली शाह की दरगाह जिसे हर धर्म के लोग आस्था की नजरों से देखते हैं. पानीपत की इस दरगाह में आज भी जिन्नातों द्वारा लगाए गए नायाब पत्थर यहां मौजूद हैं. आपको बता दें कि यहां मौसम बताने वाले पत्थर और सोने की जांच करने वाले कसौटी पत्थर और जहर मोहरा नाम के पत्थर की आंख लगे हैं. जहर मोहरा पत्थर अगर कोई विषैला सांप या कोई भी विषैला जीव इंसान को काट ले तो यह पत्थर सारा जहर इंसान के जिस्म से निकाल लेते हैं. कहा जाता है कि जब जिन्न इस इमारत को रात में बना रहे थे और इमारत लगभग बनकर तैयार होने वाली थी तो सुबह उठकर शहर की किसी महिला ने हाथ से आटा पीसने वाली चक्की को चलाया. उस महिला की चक्की की आवाज सुनकर जिन्न अपना काम अधूरा छोड़ कर चले गए थे. देखिए खास रिपोर्ट-
Last Updated : Jul 14, 2019, 4:30 AM IST