ये कैसा स्मार्ट सिटी? मुख्यमंत्री निवास स्थान के पास लगे गंदगी के ढेर, ईटीवी भारत की दस्तक के बाद जागा प्रशासन - प्रेम नगर गंदगी ढेर करनाल
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल के प्रेम नगर (Prem Nagar Karnal) इलाके में गंदगी के ढेर लगे हैं. आवारा पशुओं का जमघट स्मार्ट सिटी करनाल और स्वच्छ भारत मिशन के खोखले दावों की पोल खोल रहे हैं. करनाल के कैथल पुल के नीचे गंदगी का अंबार (Prem Nagar Dirt Pile Karnal) है.