जींद की आबोहवा में घुल रहा जहर, क्या पराली प्रबंधन में विफल रही सरकार? देखिए ये रिपोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
जींद: भले ही हरियाणा सरकार ने पराली जलाने पर जुर्माने का प्रावधान किया है, लेकिन फिर भी प्रदेश के किसान धड़ल्ले से पराली जा रहे हैं. जिस वजह प्रदूषण लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, और ये दर्शाता है कि सरकार कहीं ना कहीं पराली प्रबंधन में विफल हो रही है. पराली के इस सीजन में 25 सितंबर से लेकर 29 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में 4931 जगहों पर सक्रिय तरीके से आग लगाई गई है. जिसमें से अकेले जींद जिले में 329 जगहों पर आग लगी.