बुजुर्ग का बिजली मंत्री को चैलेंज, एक दिन खातर मंत्री बणा दो, पूरे हरियाणा ण जगमग कर द्यूंगा - ग्रामीण प्रदर्शन पाबड़ा गांव हिसार
🎬 Watch Now: Feature Video
हिसार का पाबड़ा गांव सरकार की जगमग योजना में शामिल है. इस योजना के तहत गांव में 24 घंटे बिजली दी जानी है, लेकिन यहां 16 घंटे भी पूरी बिजली नहीं दी जा रही. इसके विरोध में लोगों ने प्रदर्शन (Pabda Village Electricity Problem People protest) किया.