नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर बोलीं उनकी चाची, स्पेशल मलाई खिलाकर करूंगी स्वागत - नीरज चोपड़ा की वापसी की तैयारी
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra won gold medal) के गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनके घर धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है. देशवासियों के साथ-साथ अब उनके गांव और परिवार में उनकी घरी वापसी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में नीरज चोपड़ा की चाची ने कहा कि जब उनका बेटा घर आएगा तो वो मलाई और चूरमा खिलाकर उसका स्वागत करेगी. आखिर में नीरज की चाची रेखा ने ये कहकर अपनी बात खत्म की. दूध, दही का खाना, म्हारा देश हरियाणा.