रोहतक में है पाकिस्तान के लाहौर तक जाने के लिए सुरंग ! - चबूतरा
🎬 Watch Now: Feature Video
कहा जाता है कि सदियों पहले बनी इस बावड़ी में अरबों रुपये का खजाना छुपा हुआ है. ऐतिहासिक नगरी महम ने बड़े-बड़े नेता भी दिए हैं. महम के बेर ओर ज्ञानी चोर की गुफा भी काफी मशहूर है. इस क्षेत्र को महम चौबीसी के नाम से भी जाना जाता है, इसके पीछे धारणा है यही से महम के सारे फैसले होते है.