8 साल पहले लगाए थे लीची के पौधे, आज एक एकड़ से 5 लाख रुपये तक कमा रहा हरियाणा का किसान
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत: हरियाणा में ज्यादातर किसान गेहूं, धान और गन्ने की परंपरागत खेती (Traditional Farming in Haryana) करते आ रहे हैं. बदलते वक्त के साथ-साथ अब किसान भी परंपरागत खेती को छोड़कर नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. इससे उन्हें परंपरागत खेती के मुकाबले मुनाफा भी ज्यादा हो रहा है. गोहाना के रामनिवास सैनी ने 8 साल पहले कुछ ऐसा ही प्रयोग (Litchi Farming in Gohana) किया. वो लीची के पौधे देहरादून और जम्मू कश्मीर लेकर आए.आज रामनिवास इन पेड़ों से एक एकड़ में परंपरागत खेती के मुकाबले चार गुना कमा रहे हैं. इस साल रामनिवास ने 1 एकड़ में तैयार हुई लीची से चार लाख से ज्यादा की कमाई (Benefits Of Litchi Cultivation) की है. अब रामनिवास 8 एकड़ में लीची के पेड़ लगाने जा रहे हैं. रामनिवास (Farmer Ram Niwas Saini Litchi Cultivation) के पास करीब 20 एकड़ भूमि है. जिसपर वो बागवानी कर रहे हैं.