'स्मार्ट फोन के बढ़ते चलन और मायके वालों की दखल से बढ़ रही घरेलू हिंसा' - लॉकडाउन में घरेलू हिंसा मामले बढ़े कुरुक्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
कुरुक्षेत्र में घरेलू हिंसा के एक तिहाई मामले नव दंपति के बीच सामने आए हैं. समाज सेविका संतोष दहिया ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में बताया कि घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों की असली वजह मायके की दखल अंदाजी है.