कोविड अस्पताल में लापरवाही: बेड से नीचे गिरने के बाद 4 घंटे तक फर्श पर तड़पता रहा बुजुर्ग मरीज - yamunanagar old age patient negligence
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11957313-182-11957313-1622382363568.jpg)
यमुनानगर के कोविड सेंटर में शुक्रवार रात (28 मई) को 75 वर्षीय एक बुजुर्ग बेड से नीचे गिर गया और करीब 4 घंटे तक पूरे वार्ड में तड़पता रहा. मरीज के तीमारदार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने बहुत बड़ी लापरवाही की है.