बारिश के बाद बल्लभगढ़ सब्जी मंडी हुई जलमग्न, चारों ओर गंदगी का आलम, लोगों को सता रहा बीमारियों का डर - बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में जलभराव
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: बारिश के बाद हरियाणा में हाल बेहाल है. बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में भी भयंकर जलभराव हो गया है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं मंडी की सीवर लाइन भी अक्सर बंद रहती है. इस कारण थोड़ी सी बारिश होते ही मंडी में पूरी तरह जलभराव हो जाता है. आढ़तियों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती है. दो-तीन दिन से झमाझम बरसात के चलते बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी जलमग्न हो गई है. लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में चंद घंटों की बरसात से पानी भर जाता है और इस पानी की निकासी का इंतजाम नहीं है.