CCTV वीडियो: आवारा सांड ने बुजुर्ग को उठाकर पटका, मौत - करनाल में सांड ने बुजुर्ग को पटका
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: सीएम मनोहर लाल के शहर करनाल में आवारा पशुओं (stray cattle problem in karnal) का आतंक है. जिसके चलते रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं. तो वहीं राह चलते लोगों के लिए भी ये पशु खतरा बन गये हैं. करनाल से जो खबर आई है वो तो ज्यादा हैरान करने वाली है. करनाल के मोती नगर में एक 78 साल के बुजुर्ग महेन्द्र शर्मा अपने घर पर गेट के आगे कुर्सी लगाकर बैठे थे. तभी वहां से आवारा सांड गुजर रहा था. सांड को देखकर बुजुर्ग घर के अंदर जाने लगा. लेकिन कुर्सी से उठते ही सांड ने उन्हें घर के दरवाजे पर उठाकर पटक दिया. घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST