रेवाड़ी में बारिश और ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान, खेतों में बिछा सफेद चादर! - farmers crops in haryana
🎬 Watch Now: Feature Video
रेवाड़ी: शुक्रवार को अचानक रेवाड़ी में बारिश होने लगी साथ ही जबरदस्त ओलावृष्टि भी हुई. हालांकि शहर के बाहरी एरिया में भी कुछ जगह हल्की ओलावृष्टि हुई है. करीब 10 मिनट हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. खेतों में ऐसा नजारा दिखा कि चारों तरफ सफेद चादर बिछी नजर आई. बता दें कि पिछले दो दिनों से रेवाड़ी जिले में मौसम पूरी तरह बदला हुआ है. कटाई कर खेतों में रखी गई फसल ओलावृष्टि में पूरी तरह नष्ट हो गई. इससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. बारिश होने से फसलों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है. बता दें कि सरसों की फसलें तैयार हो चुकी हैं. वहीं, गेंहू की फसलों को भी नुकसान होने की आशंका किसानों की ओर से जताई जा रही है.