शिमला से वापस दिल्ली जाते हुए कुरुक्षेत्र पेट्रोल पंप पर रुके राहुल गांधी, देखें वीडियो - शाहाबाद मारकंडा जीटी रोड
🎬 Watch Now: Feature Video
कुरुक्षेत्र: शिमला से वापस दिल्ली जाते हुए राहुल गांधी शाहाबाद मारकंडा जीटी रोड पर पेट्रोल पंप पर कुछ देर के लिए रुके. इस दौरान उन्होंने किसी से कोई बातचीत नहीं की. राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी का एक वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि राहुल गांधी ने ट्रक के केबिन में बैठकर अंबाला से बैठकर चंडीगढ़ तक सफर किया था. बकायदा गुरुद्वारे में माथा भी टेका था. राहुल गांधी शिमला में अपनी मां सोनिया गांधी को मिलने गए थे और आज वापसी में राहुल गांधी का काफिला जीटी रोड पर शाहबाद मारकंडा के पास एक पेट्रोल पंप पर रुका. हालांकि इस दौरान किसी को भी भनक नहीं लगी और राहुल गांधी की गाड़ी में तेल डलवाने के बाद उनका काफिला दिल्ली की ओर रवाना हो गया.