6 घंटे बाद भी नहीं बुझी शराब फैक्ट्री में लगी आग, आसपास की बिल्डिंग्स को भी खतरा
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 स्थित एक शराब की फैक्ट्री नंबर-91 में आग लग (Liquor factory fire in Chandigarh) गई. दमकल की 8 से 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. साथ ही आसपास के भूखंडों को भी खाली करा दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक फैक्ट्री से सभी को सुरक्षित निकाल लिया (Chandigarh fire case) गया है. शराब की फैक्ट्री बत्रा ब्रुअरीज और डिस्टिलरीज के नाम से संचालित होती है. वहीं सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों के सहारे पहली मंजिल पर विंडो तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश (fire case in chandigarh) की. वहीं मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बताया कि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. चंडीगढ़ के साथ ही पंचकूला से भी फाइट फायर टेंडर्स को मंगवाया गया है. शराब फैक्ट्री में लगी आग अब भी रह-रहकर धधक रही है. दो दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद हैं, लेकिन अभी भी पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, क्योंकि फैक्ट्री के अंदर शराब के लिए इस्तेमाल होने वाली पेटियां भी रखी हुई थी, जिसकी वजह से आग लगातार रह रहकर धधक रही है. आग पर काबू पाने के लिए करीब 6 घंटे से दमकल के कर्मचारी जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर स्पिरिट के 8 से 10 टैंक है. अगर आग उन टैंक तक पहुंची तो आसपास की बिल्डिंग के भरभरा कर गिरने का भी खतरा बना हुआ है. आग की वजह से साथ वाली इमारतों के खिड़कियां और शीशे टूट चुके हैं. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST