thumbnail

Haryana Nuh Violence: नूंह में रोहिंग्या के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में अर्ध सैनिक बल और पुलिस तैनात

By

Published : Aug 4, 2023, 12:56 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने दंगों की शुरुआती जांच के बाद नूंह में रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन लिया है. जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के आदेश पर पुलिस ने तावडू रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये लोग हिंसा में शामिल थे. इन रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था. इससे पहले गुरुवार को नूंह जिले के तावडू शहर के मोहम्मदपुर मार्ग के साथ वार्ड नंबर- 1 में अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला जानकारी के अनुसार, झुग्गी-झोपड़ियों में असम से आए अवैध घुसपैठिए रह रहे थे. इस दौरान भारी अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवानों की भी मौजूदगी सहित कई विभागों के अधिकारी मौके पर रहे. बता दें कि तावडू में करीब एक एकड़ भूमि में 250 से अधिक झुग्गी-झोपड़ी बनी है. इनमें लगभग 250 परिवार के सदस्य रह रहे थे. माना गया है कि शोभायात्रा में हिंसा फैलाने वाले बाहरी लोग थे, जिनमें अवैध घुसपैठियों पर भी शक जताया गया है. दो दिन पहले ही सीएम मनोहर लाल इसके संकेत दिए थे कि यूपी की तर्ज पर हरियाणा में बुलडोजर कार्रवाई होगी. वहीं, आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि सरकार के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.