सावधान! पेट्रोल पंप पर ऐसे होता है आपके साथ फ्रॉड, ग्राहक को बिना बताए कर्मचारी करते हैं ये काम - कैथल में पेट्रोल पंप पर ग्राहक से लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
कैथल: हरियाणा के कैथल में पेट्रोल पंप पर ग्राहक के साथ फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. एक तो पेट्रोल के दाम से लोग पहले से ही परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ पेट्रोल पंप पर कर्मचारी आपको लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं. कैथल में पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के द्वारा तेल चोरी करने का मामला लगातार सामने आ रहा है. कर्मचारी इतनी सफाई से चोरी करते हैं कि आपको इसकी भनक तक भी नहीं लगती है. पुराना रोड बाईपास पर पवन फिल्म स्टेशन के पास स्थित पेट्रोल पंप पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. हालांकि पेट्रोल पंप के मैनेजर ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि तकनीकी कारण से यह हुआ है. लेकिन, जिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ पेट्रोल पंप मैनेजर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. दरअसल, पेट्रोल पंप पर मशीन के जरिए फ्यूल दिया जाता है, ऐसे में ग्राहकों को सिर्फ इसी बात से संतुष्ट होना पड़ता है कि मशीन में जो रीडिंग दिख रही है वह सही है. पेट्रोल पंप कर्मी कई बार इसी का फायदा उठा कर ग्राहकों के साथ ठगी करते हैं.