भिवानी में धुंध ने दी दस्तक, कृषि वैज्ञानिकों ने जताई गेहूं की बंपर पैदावार की उम्मीद - Fog in Bhiwani
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 10:05 AM IST
भिवानी: राजस्थान से सटे अर्ध मरुस्थलीय क्षेत्र भिवानी जिला में धुंध ने दस्तक दे दी है. शनिवार सुबह मौसम की पहली धुंध दिखाई दी. वहीं, कृषि वैज्ञानिकों ने धुंध को फसलों को लिए फायदेमंद बताया है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरा और बढ़ी हुई सर्दी की वजह से गेहूं की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है. इसके साथ ही सब्जियों के लिए मौसम अभी अनुकूल है. मौसम सुहावना होने के कारण लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी भी हो रही है. धुंध की वजह से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.