दिवाली की रात फरीदाबाद में लगी भीषण आग, 7 मोटरसाइकिल जलकर राख, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान - फरीदाबाद में लगी भीषण आग
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 13, 2023, 1:07 PM IST
|Updated : Nov 13, 2023, 5:30 PM IST
फरीदाबाद: दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इसी बीच हरियाणा के कई जिलों में भीषण आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं. फरीदाबाद के पल्ला इलाके में भी दिवाली की रात दीप और पटाखे जलाने के दौरान आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार पीपल वाली गली में जब लोग दीये जला रहे थे और बच्चे पटाखे जला रहे थे. इसी बीच तेजी से आग की लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते पास में खाली प्लॉट में खड़ी एक बाइक में आग लग गई. इसके बाद पार्क में खड़ी अन्य बाइक भी फौरन आग की जद में आ गए. हालांकि इस दौरान लोगों ने आग बुझाने की भी कोशिश की और फौरन दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. लेकिन, तब तक प्लॉट में खड़ी सात बाइक जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत यह रही है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि पटाखे की चिंगारी से आग लगी या वहां जल रहे दीये से आग लगी अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वही मौके पर मौजूद पल्ला थाना के एसएचओ उदयभान ने बताया 'जैसे ही सूचना मिली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. जब मौके पर पहुंचे तब आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही थीं. आग की चपेट में आने से कई मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. फिलहाल जांच चल रही है और पता लगाया जाएगा कि आग कैसे लगी. साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि दोषी कौन है. फिलहाल आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है.'