पानीपत में इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम में अचानक लगी आग, देखें वीडियो - पानीपत में दुकान में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: शुक्रवार को पानीपत में इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम में आग लग गई. देखते ही देखते आग प्रचंड हो गई. आग की सूचना दमकल विभाग की दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पुहंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह समता इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक ने 10 बजे के करीब शोरूम खोला. जिसके बाद कर्मचारियों ने दुकान में साफ सफाई का काम शुरू किया. तभी पता चला कि दूसरे फ्लोर पर धूंआ उठ रहा है. कर्मचारियों ने जब वहां जाकर देखा तो छत पर पड़े थर्माकोल में आग लगी मिली. कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग भीषण रूप लेती चली गई. इस दौरान आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस आगजनी में जान माल का नुकसान नहीं हुआ. आग सिर्फ गत्तों और थर्माकोल में लगी थी.