बल्लभगढ़ में गेहूं की कटी फसल में लगी आग, 1 एकड़ का अनाज जलकर राख - पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव नरियाला
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: हरियाणा में जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव नरियाला में बीती रात एक गरीब किसान की 1 एकड़ में कटी फसल में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. जिसके चलते फसल का एक-एक दाना जलकर स्वाह हो गया. वही गांव के लोगों ने भी किसान की दर्दनाक हालत को देखते हुए लोगों से अपील की है, कि सभी मिलजुल कर किसान की मदद करें. वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामले में क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत से भी मदद की अपील की जाएगी. ताकि किसान के नुकसान की कुछ तो भरपाई हो सके. तस्वीरों में साफ-साफ देख सकते हैं, कि किस तरह किसान की कड़ी मेहनत से पैदा की गई फसल धू-धू करके जल रही है. रात के समय फसल में लगी आग के चलते फसल को बचाया नहीं जा सका. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड वहां पहुंचती देखते-देखते फसल का एक-एक दाना जलकर खाक हो चुका था. इस बारे जब पीड़ित किसान से बात करने की कोशिश की गई, तो वह ज्यादा कुछ कहने में असमर्थ दिखाई दिया और खुलकर कुछ भी नहीं बोल सका.