Gurugram Crime News: गुरुग्राम में पार्किंग को लेकर विवाद, 2 गुटों में जमकर चले पत्थर, शांति बहाली में जुटी पुलिस - Violence in gurugram update
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में छोटी माता मंदिर के पास पार्किंग को लेकर 2 गुटों में विवाद का मामला सामने आया है. इस विवाद में दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे से हमला किया गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी भी की गई. गुरुग्राम में पत्थरबाजी में 2 से 3 कार क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पत्थरबाजी में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं. वहीं, एक महिला को भी चोटें आईं हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित बाजार जाने के लिए अपनी कार को निकाल रहा था. कार बैक करने के दौरान अचानक कुछ मिट्टी एक पक्ष के घर के सामने फैल गई. इस पर दूसरे पक्ष ने गाली-गलौज शुरू कर दी. जब दूसरे पक्ष के लोगों को ऐसा करने से मना किया गया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाने में जुट गई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है. फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.