हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान बोले- कुलदीप बिश्नोई का पासपोर्ट बीजेपी ने जमा करवा रखा है, इस बार बुरी तरह हारेंगे - Udaybhan on Bharat Jodo Yatra
🎬 Watch Now: Feature Video
हिसार: हरियाणा के हिसार पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान (Congress state president Udaybhan) ने कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधा. आदमपुर उपचुनाव 2022 (Adampur by election 2022) को लेकर उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता समय का इंतजार कर रही है, बहुत बुरी तरह से चुनाव हारेंगे. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई भाजपा में ईडी के डर से गए हैं. उनका पासपोर्ट सरकार ने जमा किया हुआ है. आदमपुर की जनता इंतजार कर रही है और इस बार वो बुरी तरह से चुनाव हारेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान हिसार के उकलाना में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रणधीर सिंह महरानिया के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बौखला गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST