हिसार: हिसार के आजाद नगर से छह महिलाओं की ओर से एक दुकान से सूट और शॉल चुराने का मामला सामने आया है. महिलाएं चोरी कर फरार हो गई हैं. इस मामले में आजाद नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है. चोरी होने से दुकानदार को लगभग 80 हजार रुपयों का नुकसान हुआ है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुटी है. फिलहाल महिलाओं का पता नहीं चला है लेकिन महिलाएं हरियाणवी भाषा बोल रही थी. जाहिर है महिलाएं स्थानीय निवासी हो सकती है.
दुकानदार को बातों में उलझाया : दरअसल, आर्य नगर के पातन मोड़ पर बागड़ी क्लॉथ हाउस के दुकानदार कृष्ण कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि 6 महिलाएं उसके 80 हजार रुपए के कपड़े चुराकर फरार हो गई. महिलाएं उसकी दुकान में शॉल ओढ़ कर आई थी. इसी दौरान दो महिलाएं सूट को देखने लगी. दोनों महिलाओं ने उन्हें बातों में उलझाकर इस वारदात को अंजाम दिया.
महिला चोर गिरोह हो सकता है : उसने बताया कि जब उसने देखा कि दुकान से सूट और शॉलें गायब है तो उसका शक उन्हीं महिलाओं पर गया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखने पर शक पुख्ता हो गया. इस बीच पुलिस ने जाहिर किया है कि महिलाओं का चोरी करने वाला गिरोह हो सकता है. आजाद नगर के थाना प्रभारी साधु राम के अनुसार मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : करनाल में 3 वाहन चोर आरोपी गिरफ्तार, कई वाहन बरामद