गन्नौर से निर्मल रानी और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ विधायक - हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र (budget session of haryana assembly) जारी है. सदन में अभी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है. बजट सत्र के पहले दिन गनौर से बीजेपी विधायक निर्मल रानी और फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को सर्वश्रेष्ठ विधायक के पुरस्कार (Best MLA of Haryana) से नवाजा गया. जिसमें उन्हें सर्टिफिकेट और 1 लाख रुपये का इनाम दिया गया. ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस विधायक ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है. विधायक नीरज शर्मा ने सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया था. उस कमेटी में सभी विधायकों ने मेरे कामकाज को देखा. कमेटी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे. इस कमेटी की ओर से ही 90 में से 2 विधायकों को सर्वश्रेष्ठ विधायक 2021 के लिए चुना गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST