युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को यमुनानगर में पंचायत ने सुनाई अनोखी सजा, वीडियो वायरल - हरियाणा में पंचायत का तुगलकी फरमान
🎬 Watch Now: Feature Video
यमुनानगर: नगली गांव में युवक के मुंह पर कालिख पोतने (Soot on youth face in Yamunanagar) का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खबर है कि गांव की पंचायत ने खुद ही पुलिस और जज बन कर युवक को ऐसी सजा सुनाई. जिसने सबको हैरान कर दिया. जानकारी के मुताबिक जिस युवक को ये सजा दी गई है. उस पर गांव (Nagli Village Yamunanagar) की ही एक लड़की ने छेड़ने का आरोप लगाया है. सजा के तौर पर पंचायत ने युवक का मुंह काला करने का फरमान सुनाया. ये सारा वाक्या किसी शख्स ने फोन में कैद कर लिया. हालांकि मामले में अभी तक पुलिस को पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST