बिजली मंत्री ने बजट को बताया शानदार, बोले- कोई नया टैक्स नहीं लगाया, सभी वर्गों का रखा गया ध्यान
🎬 Watch Now: Feature Video
सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 (haryana budget 2022) का बजट पेश किया. सीएम मनोहर लाल ने कुल 1,77,255.99 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जो पिछले वित्त वर्ष से 15.6% अधिक है. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से बात की. बिजली मंत्री ने हरियाणा के इस बजट को बेहद शानदार बताया(Ranjit Singh Chautala reaction on Haryana Budget 2022) है और कहा कि जहां एक तरफ इस बजट में हर वर्ग का खास ध्यान रखा गया है, वहीं इस बजट में कोई नया टैक्स भी नहीं लगाया गया है, जो लोगों के लिए राहत की बात है. साथ ही रणजीत चौटाला ने कहा कि बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती, बिजली आदि सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है और महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस वक्त करीब 6,300 गांव है, जिनमें से करीब 5,600 गांवों को सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है और बाकी बचे गांव को भी जल्द ही 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी. वहीं विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अगर कोई योजना अभी तक पूरी नहीं हो पाई है, तो इसका मतलब यह नहीं कि वह अधूरी हो गई. कुछ कारणों की वजह से कुछ योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पाती, लेकिन उन पर काम जारी रहता है और जो योजनाएं पूरी नहीं हो पाई हैं उन्हें भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST