सिरसा में फैला नशे का कारोबार, स्पेशल जोन बनाने की उठी मांग, देखिए रिपोर्ट - सिरसा में नशा तस्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर ईटीवी भारत हरियाणा ने एक मुहिम शुरू की है. ईटीवी भारत युवाओं में बढ़ रही नशे की लत, इससे होने वाली परेशानियों, उजड़ रहे घर और तबाह हो रही जिंदगियों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इस मुहिम के तहत हमने उन युवाओं से भी बातचीत की जिसमें वो नशे के आदी हो चुके थे लेकिन आज वो नशे से दूर भागते हैं. सुनिए क्या कहना है उन युवाओं का...