Hariyali Teej 2022: पेड़ नहीं मिला तो किया अनोखा जुगाड़, हाइड्रा क्रेन पर डाला झूला - Raj Nagar Colony Jind Haryana
🎬 Watch Now: Feature Video
जींद: हरियाली तीज (Hariyali Teej in Jind) पर झूला झूलने का रिवाज सदियों से चला आ रहा है. सावन के महीने में झूला झूलना शुभ माना जाता है. सावन की हरियाली तीज पर पेड़ों में झूला डालकर महिलाएं और बच्चे झूला झूलते हैं. इसके साथ ही महिलाएं लोकगीत गाकर इस रिवाज को पूरा करती हैं. लेकिन हरियाणा के जींद में इस रिवाज में थोड़ा सा बदलाव देखा गया. बदलाव ये कि पेड़ों की जगह झूले का स्थान यहां क्रेन ने ले लिया (swing put on crane in jind) है. जींद शहर के राज नगर कॉलोनी (Raj Nagar Colony Jind Haryana) में स्थानीय लोग पेड़ ना होने पर हाइड्रा क्रेन से झूला झूलाते नजर आए. जींद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ के कमेंट भी पोस्ट किए जा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST