बिजली बिल संशोधन का कर्मचारियों ने किया विरोध, मांगे न मानने पर आंदोलन की दी चेतावनी - बिजली बिल संशोधन 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
भिवानी: बिजली बिल संशोधन 2022 (Electricity Amendment Bill 2022) को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन (Employees protest against electricity bill) किया. कर्मचारियों ने अपनी मांगे सरकार के सामने रखी हैं. बता दें कि भिवानी बिजली विभाग हेड ऑफिस के कर्मचारियों ने केंद्रीय परिषद के आह्वान पर पुराने बिजली घर में दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हरियाणा कर्मचारी महासंघ (Haryana Karmchari MahaSangh) के जिला प्रधान व सिटी यूनिट प्रधान ओमवीर राणा ने कहा कि बिजली विधेयक 2022 (Electricity Bill 2022) जो केन्द्र सरकार लाने जा रही है. उसका हम विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि इस विधेयक को सदन में न लाया जाए. भिवानी के सर्कल सचिव सूरजमल लेघां ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नए विधेयक न लाकर कर्मचारियों की जो पुरानी मांगे लंबित पड़ी हैं, जैसे पुरानी पेंशन बहाल करना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पुरानी एक्स ग्रेसिया पॉलिसी को लागू करना, मेडिकल कैसलेस सुविधा देना आदि मांगों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए. हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रवक्ता मनोज बल्लू बामला ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सरकार कर्मचारियों की बातों को माने नहीं तो हरियाणा कर्मचारी महासंघ सरकार (Haryana Employees Federation) के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST