बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहा है योगेश्वर दत्त का गांव, देखें ग्राउंड रिपोर्ट - बिजली पानी समस्या भैंसवाल गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
बरोदा उपचुनाव में सभी राजनीतिक दल बरोदा विधानसभा सीट पर जीत का परचम लहराने की चाहत लिए एक्टिव मोड में आ गए हैं. वहीं बरोदा की जनता भी राजनीतिक पार्टियों के काम काज को परख रही है, ताकि अपने सही प्रतिनिधी का चुनाव कर सके. इसी चुनावी माहौल में ईटीवी की टीम भी बरोदा में 'बोल बरोदा बोल' कार्यक्रम के तहत लोगों की नब्ज टटोलने पहुंच चुकी है.