हरियाणा में महंगाई के विरोध में फूटा महिलाओं का गुस्सा, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी - एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
भिवानी: महंगाई के खिलाफ लोगों में गुस्सा जमकर देखा जा रहा है. हाल में एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने (LPG Cylinder Price hike) से ये नाराजगी सड़क पर दिखने लगी है. गुरुवार को जनवादी महिला समिति ने भिवानी में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया (women protest cylinder price hike). इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं. महिलाएं जिला उपायुक्त कार्यालय पर एकत्रित हुईं और गैस-सिंलेडर के बढ़ते दामों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि बार-बार गैस-सिंलेडर के दाम बढ़ाकर सरकार गरीबों के बजट पर डाका डाल रही है. सिलेंडर इतने महंगे हो चुके हैं कि ये आम आदमी के बूते से बाहर हो गया है.