मिलिए हरियाणा की 'क्रिकेट परी' से जिसके मुरीद हैं बड़े-बड़े क्रिकेटर - रोहतक क्रिकेटर परी शर्मा वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक: 7 साल की लिटिल धोनी का खेल देखकर भारत के ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटर भी मुरीद हो गए हैं. ये बच्ची खेलती ही ऐसा है. धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट, विराट कोहली के जैसा ड्राइव और रोहित शर्मा के जैसे बड़े बड़े शॉट लगाती है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने परी शर्मा नाम की इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था जिसे अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.