अनोखा अंदाजः उधार दिये पैसे न मिलने पर रिटायर्ड DSP ने पूरे शहर में बांटे पर्चे - सोनीपत रिटायर्ड डीएसपी पर्चे बांटे
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत: खरखौदा हल्के में उधार दिए पैसे न मिलने पर रिटायर्ड DSP अनूप दहिया ने पूरे शहर में पर्चे बांट (Retired DSP distributed pamphlets) दिए. उन्होंने निजी शिक्षण संस्थान व उसके मालिक के नाम लिखे बोर्ड के साथ खरखौदा शहर में जगह-जगह घूमते हुए उधार दिए पैसों को लौटाने की मांग की है. रिटायर्ड डीएसपी ने कहा कि उनका स्कूल मालिक व उनके भाईयों के साथ पैसों का लेनदेन है, लेकिन उक्त पैसा उन्हें लौटाया नहीं जा रहा है. उन्हें मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ रहा है, जिसके तहत वह शहर में पर्चे बांटते हुए अपने उधार दिए हुए पैसों की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Aug 3, 2021, 5:31 PM IST