इनेलो महासचिव सुनैना चौटाला आंगनवाड़ी वर्कर्स के धरने पर पहुंची, दिया समर्थन
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: बरनाला रोड पर उपायुक्त कार्यालय के निकट आंगनवाड़ी वर्करों का धरना (aanganwadi protest in sirsa) बुधवार को 57वें दिन भी जारी रहा. आज धरने को समर्थन देने के लिए इनेलो महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला (sunaina chautala) पहुंची. इनेलो पार्टी की ओर से आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों की मांगों को जायज बताते हुए समर्थन दिया गया. सुनैना चौटाला ने कहा कि दो माह से महिलाएं मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं. सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही. इनेलो पार्टी ने उनका ज्ञापन लिया है. विधायक अभय सिंह चौटाला ने आश्वासन दिया है कि वह आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों की आवाज विधानसभा में बुलंद करेंगे.