गुरनाम सिंह चढूनी ने यमुनानगर में की जनसभा, बोले- 'पंजाब में जरूर लड़ेंगे चुनाव' - संयुक्त संघर्ष पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
यमुनानगर: किसान आंदोलन खत्म होने के बाद अब किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Charuni) हर जिले में जाकर जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे रविवार को यमुनानगर पहुंचे. गुरनाम सिंह चढूनी ने इस दौरान किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह अपनी एकता बनाए रखें ताकि किसानों के ऊपर सरकार द्वारा हो रहे अत्याचार को रोका जा सके. पंजाब में चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तय नहीं किया कि कितनी सीटों पर लड़ेंगे, लेकिन चुनाव जरूर लड़ेंगे. यह लड़ाई पूंजीपतियों से लड़ने के लिए लड़ी जा रही है. बता दें कि, किसान आंदोलन के दौरान चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद किसान नेता गुरनाम चढूनी ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया था. गुरनाम चढूनी ने अपने राजनीतिक दल का नाम संयुक्त संघर्ष पार्टी (sanyukt sangharsh party) रखा है.