किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर क्या बोले गुरनाम चढूनी? सुनिए - गुरनाम चढूनी किसान आंदोलन सालगिरह
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत: कृषि कानूनों की वापसी (farm laws repealed) और अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के एक साल पूरा (farmers protest anniversary) होने पर देशभर में किसान जश्न मना रहे हैं. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष और किसान नेता गुरनाम चढूनी (Gurnam Charuni on farmers protest anniversary) भी सोनीपत में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान गुरनाम चढूनी ने कहा कि जब तक सरकार MSP पर कानून और मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजा नहीं देती. तब तक किसान आंदोलन वापस नहीं होगा. गुरनाम चढूनी ने और क्या कुछ कहा देखें ये वीडियो.