कैथल में मिठाई के गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड, भारी मात्रा में मिले मक्खी-मच्छर - सीएम फ्लाइंग की रेड
🎬 Watch Now: Feature Video
कैथल: सोमवार को जिले की बालाजी कॉलोनी में एक मिठाई के गोदाम पर सीएम फ्लाइंग ने रेड (Raid in sweetshop in Kaithal) मारी. इस दौरान मिठाई के गोदाम में काफी मात्रा में सड़ी हुई मिठाइयां मिलीं. साथ ही गोदाम में रखे ड्रमों में भारी मात्रा में मक्खी-मच्छर भी पाए गए. सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने गोदाम मालिक को नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही गोदाम में रखे माल के 3 सैंपल लेकर मौके पर मिले खराब माल को नष्ट करवा दिया. गोदाम मालिक के पास मिठाई बनाने के लिए किसी तरह का कोई लाइसेंस नहीं था. जिसके बावजूद वो मिठाई का गोदाम चलाए हुए था. फिलहाल अधिकारियों ने गोदाम में रखे माल का सैंपल लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.