फतेहाबाद में दिन दहाड़े दुकान के बाहर से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुए चोर
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद: शहर में बाइक चोर एक बार फिर सक्रिय होते जा रहे हैं. अब बीते दिन चार मरला कॉलोनी में दोपहर के समय दुकान के बाहर खड़ी बाइक को दो अज्ञात चोरों ने चोरी (bike theft in fatehabad) कर लिया. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें नजर आ रहा है कि दो युवक बाइक के आसपास काफी देर तक मंडराते हैं और फिर उसे चुरा के ले जाते हैं. पुलिस को दी शिकायत में नाढ़ोडी निवासी विक्रम ने बताया कि 26 तारीख को वह गांव से अपने दोस्त सुनील की बाइक मांगकर शहर आया और चार मरला कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरों की दुकान पर आया. यहां पर उसने करीब सवा 2 बजे अपना बाइक खड़ी की और अंदर चला गया. करीब पौने तीन बजे जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.