खरीद शुरू ना होने से गुस्साए किसान ताला तोड़कर ब्रह्मसरोवर में ले गए अपनी फसल
🎬 Watch Now: Feature Video
कुरुक्षेत्र: हरियाणा सरकार ने धान खरीद (paddy crop purchase haryana) की तारीख बदलकर 11 अक्टूबर कर दी है. सरकार के इस एलान के बाद किसान नाराज हो गए हैं. शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में नाराज किसानों ने अपनी धान से भरी ट्रालियों को ब्रह्मसरोवर (farmers crop in Braham sarovar) के अंदर खड़ा कर दिया. किसानों का कहना था कि बरसात से बचाने के लिए वे ब्रह्मसरोवर के बरामदों में अपनी धान को सुरक्षित रखेंगे. किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर ब्रह्मसरोवर पहुंच गए और ब्रह्मसरोवर के द्वार का ताला तोड़ दिया. इसके बाद किसानों ने अपनी धान से भरी ट्रालियों को ब्रह्मसरोवर के अंदर खड़ा कर दिया. बता दें कि, ब्रह्मसरोवर एशिया का सबसे बड़ा सरोवर है और प्रत्येक वर्ष यहां गीता जयंती जैसे बड़े उत्सवों का आयोजन होता है. ऐसे में किसानों द्वारा ब्रह्मसरोवर पर अनाज को ले जाना चर्चा का विषय बन गया.